Saturday, November 16, 2024

Top 5 This Week

spot_img

दशहरा में रूट डायवर्जन शुरु

गाजीपुर। शहर में त्यौहारों पर होने वाली भीड़ भाड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन चार्ट तैयार किया है। दुर्गा पूजा, दशहरा और मूर्ति विसर्जन को लेकर सात अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक रुट डायवर्जन होना प्रस्तावित है। जिससे यातायात व्यवस्था का संचालन सूचारु रुप किया जा सके। डायवर्जन चार्ट के मुताबिक महाराजगंज हाइवें से किसी प्रकार के भारी वाहन शहर की तरफ नहीं आयेगे, वह हाइवे से जंगीपुर की तरफ चले जायेंगे। चौकिया बाजार से भारी वाहन शहर में आयेगे, हाइवे के तरफ डायवर्जन किया जायेंगा। वहीं अरशदपुर मोड जंगीपुर से किसी प्रकार के भारी वाहन शहर की तरफ नहीं आयेगे। मुहम्मदाबाद से आने वाले भारी वाहन अटवा मोड़ से शहर की तरफ नहीं आयेगे, उन्हें कासिमाबाद की तरफ मोड़ दिया जायेगा। भांवरकोल से आने वाले भारी वाहन को बैजलपुर पेट्रोल पम्प तिराहे से कासिमाबाद की तरफ मोड़ दिया जायेगा। जबकि बलिया से आने वाले भारी वाहन मुहम्मदाबाद की तरफ नहीं आयेगे, पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे अण्डरपास से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर मोड़ दिये जायेगें। कासिमाबाद व लावा मोड़ से आने वाले भारी वाहन को लावा मोड़ से नसीरपुर मोड़ की तरफ मोड़ दियें जायेगें। करण्ड़ा से आने वाले भारी वाहन पी०जी० कालेज से पुलिस लाइन होते हुये हेतिमपुर मोड़ से हाइवे पर चले जायेगें।

Popular Articles