भीमापार(गाजीपुर)। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत शुक्रवार को बीआरसी सादात पर परीक्षा आयोजित की गई। इसमें कक्षा छह से आठवीं तक के विद्यालय स्तर के विजेता बच्चों की विज्ञान क्विज प्रतियोगिता हुई। 46 उच्च प्राथमिक विद्यालयों से चयनित 138 छात्रों में 103 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में टॉप 25 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। इन टॉप 25 छात्र-छात्राओं को द्वितीय स्तर की परीक्षा में प्रतिभाग कराया गया। इसमें से टॉप पांच का चयन किया गया। यही बच्चे स्वनिर्मित विज्ञान मॉडल के साथ जिलास्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय पलिवार का आदित्य यादव, नब्या कुशवाहा, और गोविन्द कुशवाहा, व उच्च प्राथमिक इब्राहिमपुर के आयुष यादव और उच्च प्राथमिक विद्यालय माहपुर से आंचल कुमारी चयनित हुईं।खंड शिक्षा अधिकारी सादात मनीष कुमार पान्डेय ने कहा कि और अच्छे स्थान प्राप्त कर ब्लॉक का नाम रोशन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर एआरपी रमाशंकर सिंह, राजेश यादव, सुरेन्द्र प्रताप यादव, वकील अहमद, सुशील चौबे, विवेक आदि मौजूद रहे।