कार्यक्रम के बीच पात्रों को वितरित किया गया निःशुल्क राशन

 कार्यक्रम के बीच पात्रों को वितरित किया गया निःशुल्क राशन

—1616 राशन की दुकानों पर 60 हजार लाभार्थियों को उपलब्ध कराया गया राशन

गाजीपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत जनपद की समस्त उचित दर राशन की दुकानों पर जनपद के नोडल अधिकारी, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगणों की उपस्थिति में लाभार्थियों को निःशुल्क राशन, बैग के साथ वितरित किया गया। बैंग में 03 किग्रा गेहूं, 02 किग्रा चावल कुल 5 किलो राशन प्रति लाभार्थी की दर से उपलब्ध कराया गया। निःशुल्क राशन नवम्बर माह तक इसी तरीके से वितरित किया जाएगा। आज जनपद 1616 राशन की दुकानों पर 60 हजार लाभार्थियों को राशन वितरित किया गया। 

शासन द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी समीर वर्मा ने जखनियां ब्लाक के पदुमपुर ग्राम में तथा जिलाधिकारी एमपी सिंह ने विकास खंड सदर के ग्राम पंचायत हुसेनपुर में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया और लाभार्थियों के साथ पीएम मोदी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा। जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामवासियों की समस्यों को सुना तथा निस्तारण का निर्देश दिया। कहा कि शासन की तरफ से निःशुल्क राशन नवम्बर माह तक दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामवासियों से  कोविड-19 टीकाकरण कराने की अपील की। 

यह कार्यक्रम जनपद की सभी सस्ते गल्ले की दुकानों पर इसी तरीके से चलाया गया, जिसमें जमानिया विधायक सुनीता सिंह ने भदौरा विकास खंड के हरिकनपुर में, मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय ने डोमनपुरा एवं चकमोलना, सदर विधायक डा. संगीता बलवंत ने बकराबाद, जखनिया विधायक त्रिवेणी राम ने अलीपुर मदरा, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने नगर क्षेत्र में तथा समस्त ब्लाक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी अपने-अपने क्षेत्रो में कार्यक्रम का शुभारंभ कर लाभार्थियो में निःशुल्क राशन वितरण कराया। राशन पाकर सभी लाभार्थी खुश नजर आए और सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की सराहना कर रहे।

अन्न महोत्सव के आयोजन में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, ब्लाक स्तरीय अधिकारी, तहसील स्तरीय अधिकारी सभी राशन की दुकानों पर भ्रमणसील रहे और सुगमता के साथ राशन वितरित कराया। राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखने के लिए टीवी स्क्रीन भी स्थापित किए गए थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी जखनियां सूरज यादव, क्षेत्राधिकारी जखनियां, जिला पूर्ती अधिकारी कुमार निर्मलेंदु, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर मुकेश सिंह आदि ने योगदान दिया।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%98%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-762x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-692x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page