समाजवादी आंदोलन का प्रमुख स्तंभ थे जनेश्वर मिश्रःलल्लन प्रसाद

 समाजवादी आंदोलन का प्रमुख स्तंभ थे जनेश्वर मिश्रःलल्लन प्रसाद

गाजीपुर। महान समाजवादी नेता, छोटे लोहिया के नाम से दुनिया में विख्यात स्व. जनेश्वर मिश्र की जयंती गुरुवार को जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर मनाई गई। छोटे लोहिया के चित्र पर नेताओं-कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद विचार गोष्ठी शुरुआत हुई। इस मौके पर अपना विचार व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं समाजवादी साइकिल यात्रा के प्रभारी लल्लन प्रसाद यादव ने स्व. जनेश्वर मिश्र जी को महान नेता बताते हुए समाजवादी आंदोलन का प्रमुख स्तंभ बताया।
उन्होंने कहा कि वह समाजवाद के पुरोधा थे। उन्होंने अपने वसूलों और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। उनके मन में गरीब, कमजोर और पीड़ितों के लिए करुणा थी। वह पूरा जीवन सरलता, ईमानदारी और सादगी की चादर ओढ़े रहे। उन्होंने अन्याय, शोषण, अत्याचार, भेदभाव, छुआछूत और पूंजीवाद के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया। पूर्व मंत्री चौधरी लालता प्रसाद निषाद ने कहा कि वह खांटी समाजवादी थे। वह कहा करते थे कि गरीबों के आंसू पोछना ही सच्चा समाजवाद है। डा. लोहिया ने उनके बारे में कहा था कि जनेश्वर जी जैसा एक भी नेता अगर मुल्क में रहेगा तो तानाशाही ताकत देश में कभी भी अपना सर नहीं उठा सकती। अपृश्यता के खिलाफ उन्होंने जीवन-पर्यंत लड़ाई लड़ी और उसके खिलाफ आंदोलन भी किया। वह छुआछूत को पूरे देश के लिए कलंक मानते थे। उनके मन में बचपन से ही सामाजिक व्यवस्था में व्याप्त विसंगतियों के प्रति विद्रोह की भावना थी। आंदोलन और संघर्ष उनके जीवन के मूल मंत्र थे। वह सामाजिक और राजनीतिक जीवन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के पैरोकार रहे। जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज जब मोदी की तानाशाही नीतियों के चलते पूरा देश त्राहि-त्राहि कर रहा है, जब देश का किसान, नौजवान, व्यापारी, बहू-बेटियां हैरान व परेशान है, ऐसे समय में आज पूरा मुल्क जनेश्वर जी को बड़ी शिद्दत से याद कर रहा है कि यदि जनेश्वर जी जिंदा होते तो तानाशाह भाजपा सरकार की लगाम कसते। गोष्ठी में जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, तहसीन अहमद, रामवचन यादव, बृजदेव खरवार दिनेश यादव, आत्मा यादव, राजकिशोर यादव, ओमप्रकाश यादव गोपाल यादव, फिरोज जमाल, पप्पू यादव, चौथी यादव, जुम्मन खां, अहमद जमाल कुरैशी, रामप्रकाश यादव, सीमा यादव, रीना यादव, राम ज्ञान यादव, जगत मोहन बिंद, बलिराम यादव, राकेश यादव, वंश बहादुर कुशवाहा, परवेज अहमद, नितिल यादव, रामनगीना यादव, आजाद, अवध होटल के संचालक सपा नेता अजय सिंह पिंटू, असलम खां आदि उपस्थित थे। संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%98%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-762x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-692x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page