Monday, September 16, 2024

Top 5 This Week

spot_img

प्रधानमंत्री आवास के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे हरिहरपुर गांव के लोग

गाजीपुर। मनिहारी ब्लॉक क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के सैकड़ों लोग प्रधानमंत्री आवास के लिए समाजसेवी सिद्धार्थ राय के नेतृत्व में तीन सितंबर को ट्रैक्टर और टेम्पो से ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। पीड़ितों ने ज़िलाधिकारी आर्यका अखौरी को पत्रक सौपकर गांव के लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने का आग्रह किये। उनका कहना था कि पिछले नौ वर्षों में एक भी आवास नहीं पहुंचा। फरियादियों ने कहा कि  हमारे मिट्टी के घर अब ज़र्ज़र हो चुके हैं। बारिश के मौसम में आये दिन ज़हरीले जीव जंतु निकलते हैं। घर नहीं होने की वजह से हम लोगों को अब पेड़ पर मचान बना कर रहना पड़ता है।  साहब हम लोगों को अपने घर में स्थान दे दीजिये। ताकि हमलोग सुरक्षित रह सकें । ज़िलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आपके गाँव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पहुँचेगा । समाजसेवी सिद्धार्थ राय ने बताया कि जब से प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुवात हुई है अब तक इस गाँव में एक भी आवास नहीं पहुँचा ।

लोगों ने इस समस्या की जानकारी ब्लॉक स्तर से लेकर ज़िला स्तर तक संबंधित ज़िम्मेदार अधिकारियों को बताया। इसके बाद भी कुछ हुआ नहीं । कोई कहता है कि तुम्हारा गाँव समृद्ध गाँव है तो कोई कहता है कि गाँव का नाम गलती से पोर्टल पर चढ़ाना रह गया। जिसके चलते हरिहरपुर गाँव को आवास नहीं मिलता । कई दिनों तक गाँव के लोग आवास के लिए सिद्धार्थ राय के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पीडित लोगों ने प्रधानमंत्री आवास के लिए ज़िलाधिकारी को पत्रक देकर गुहार लगायी है कि इसकी जाँच करवायी जाये कि नौ वर्षों तक हरिहरपुर गांव में आवास क्यों नहीं मिला। ज़िलाधिकारी से ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि स्वयं भी इस उपेक्षित पड़े गाँव में एक बार आयें और यहाँ की स्थिति देख लें । प्रदर्शन में संजय राम , अमरेंद्र खरवार,पवन चौहान ,सल्टू राम ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव,जोखू चौहान, विजई पासी,चंद्र बलि पासी,भागवत बासफोर,सुनील कुमार ,मुकेश कुमार,किशन कुमार ,डेविड कुमार ,रियान कुमार , त्रिभुवन राम, आलोक यादव मौजूद रहे ।

Popular Articles