गाजीपुर। सनबीम स्कूल महराजगंज के निदेशक नवीन सिंह को राष्ट्रीय स्कूल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह समारोह पहली सितंबर को नई दिल्ली के होटल रेडिसन ब्लू में किया गया था। जिसमें सनबीम स्कूल महाराजगंज को होलिस्टिक शिक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कूल का पुरस्कार और दिलदारनगर सनबीम को प्रदेश में बच्चों के समग्र विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कूल का पुरस्कार मिला। यह सम्मान शिक्षार्थियों के जीवन कौशल को बेहतर ढंग से तैयार करने के लिए उनके प्रयास और अभिनव दृष्टिकोण के लिए दिया गया। सम्मान मिलने से दोनों विद्यालयों में खुशी का माहौल है।
निदेशक नवीन कुमार सिंह ने अभिभावकों के सहयोग और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि यह उपलब्धि उनके बिना संभव नहीं थी। सनबीम स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना कुमारी और सनबीम दिलदारनगर के प्रधानाचार्य दीपक शॉ ने अभिभावकों,छात्रों और स्टाफ को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह ,डिप्यूटी डायरेक्टर शोभा सिंह ,असिस्टेन्ट डायरेक्टर प्रवीण सिंह तथा स्मिता सिंह ने कहा कि आज सनबीम स्कूल विभिन्न शहरों में अपना प्रथम स्थान बनाते हुए एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बन चुका है।