Thursday, September 19, 2024

Top 5 This Week

spot_img

प्रधानमंत्री आवास नहीं पहुंचा हरिहरपुर गांव

गाजीपुर। मनिहारी ब्लॉक के हरिहरपुर गाँव के लोगों ने पिछले नौ वर्षों में एक भी प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने से नाराज लोग गांव में देश के सुप्रसिद्ध उद्योगपति बन कर प्रदर्शन किया । कोई अंबानी बना , कोई अड़ानी तो कोई टाटा और बिरला हर किसी ने अपने हाँथ में लिखी तख़्ती पकड़ रखी थी। उनका कहना था कि लगता है हमारे गाँव को देश का सबसे समृद्ध गाँव मान लिया गया है। इसी लिए यहां आज तक प्रधानमंत्री आवास नहीं पहुँचा । गाँव के लोगों ने कहा कि हम मज़दूरी करते है और झोपडी में रहते हैं। प्रधानमंत्री आवास की माँग को लेकर हमारा गाँव प्रदर्शन कर रहा है । समाजसेवी सिद्धार्थ राय ने बताया कि जब से प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू हुई है तब से हरिहरपुर गाँव में एक भी आवास किसी को नहीं मिला । इस गाँव की आबादी लगभग सात हज़ार की है और भारी संख्या में पात्र ग़रीब लोग यहाँ रहते हैं । पूछने में जानकारी मिलती है की पोर्टल पर इस गाँव का नाम ही चढ़ाना किसी कर्मचारी की गलती से रह गया है। गांव के लोगों ने कई बार संबंधित लोगों से शिकायत की पर किसी ने उस गलती को सुधारने का प्रयास नहीं किया । इस गाँव के लोग ने अपना घर अब पेड़ों पर मचान डाल कर बना लिया है । क्यों की कच्चे घरों में अब रहना मुश्किल हो गया है। बरसात के दिनों में ज़हरीले कीड़े मकोड़े प्रायः निकलते रहते हैं । सिद्धार्थ राय कहा कि अगर इस गलती को सुधार कर लोगों को आवास मिलना शुरू नहीं हुआ तब मजबूरन हम सभी गाँव के लोगों को ज़िला मुख्यालय पर जाकर अपना पत्रक अधिकारियों को देना पड़ेगा । प्रदर्शन में सुनील राम , सल्टू राम , दीपक चौहान , वीरेद्र आदि लोग उपस्थित रहे ।

Popular Articles