जनता की समस्याओं का करें समाधान, जिससे लखनऊ की दौड़ न लगानी पड़े

 जनता की समस्याओं का करें समाधान, जिससे लखनऊ की दौड़ न लगानी पड़े

—सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को दिया निर्देश

गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों सहित वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने आई.जी.आर.एस., मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, एल्डर हेल्पलाइन, थाना व तहसील दिवस, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, गो-आश्रय स्थल, कानून-व्यवस्था, कोविड-19 आदि विषयों पर अधिकारियों से संवाद करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
सीएम ने जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण का निर्देश देते हुए कहा है कि जनता से जुड़ी समस्याओं व शिकायतों का समाधान संबंधित व्यक्ति की संतुष्टि के आधार पर ही माना जाए। कहा कि स्थानीय समस्याओं का समाधान तहसील, थाना व जनपद स्तर पर ही किया जाए, जिससे जनता को समस्याओं के समाधान के लिए लखनऊ की दौड़ न लगानी पड़े। उन्होंने जनपद स्तर पर अधिकारियों को हर हाल में प्रतिदिन जनसुनवाई सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के 02 शनिवार को थाना दिवस तथा 02 शनिवार तहसील दिवस के लिए निर्धारित किए गए हैं। इन दिवसों में जनता की शिकायतों व समस्याओं के संबंध में निरंतर समीक्षा करते हुए त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए एल्डर हेल्पलाइन बनाई गई है। इस प्रकार की हेल्पलाइन का कार्य प्रत्येक जनपद में किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सभी के सहयोग से कोविड-19 की स्थिति नियंत्रित हुई है, लेकिन अभी भी सावधानी और सतर्कता प्रत्येक स्तर पर आवश्यक है। कहा कि सभी आयोजनों व कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि इसकी दूसरी डोज के प्रति लापरवाही व ढिलाई न हो। उन्होंने निगरानी समितियों द्वारा इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर (आई.सी.सी.सी.) के साथ समन्वय स्थापित कर निरन्तर कार्य किये जाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी को प्राप्त हो। इसके दृष्टिगत व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि 09 अगस्त को अगस्त क्रांति व काकोरी की घटना के दृष्टिगत प्रदेश के शहीद स्मारकों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। गो-आश्रय स्थल के संबंध में शिकायतें प्राप्त न हों। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गो-आश्रय स्थलों का सुचारू व्यवस्था के लिए निरीक्षण किया जाए। सीएम ने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। महिलाओं व बालिकाओं तथा कमजोर वर्गों के प्रति अपराधिक घटनाओं पर हर हाल में शीघ्रता से कार्रवाई हो। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह, जिला पूर्ती अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%98%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-762x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-692x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page