Friday, November 22, 2024

Top 5 This Week

spot_img

दस सितंबर तक पूरा करें लक्ष्यः जिलाधिकारी

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने गुरुवार को वृक्षारोपण अभियान के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग  प्राधिकरण (एनएचएआई) वाराणसी द्वारा एनएच -31 के मीडियन पर किमी. 32-84 पर कराए जा रहे पौधरोपण के प्रगति का निरीक्षण किया। डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई ने बताया कि सड़क के मीडियन पर कुल 10,552 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके सापेक्ष अभी तक 4378 पौधों का रोपण कर लिया गया है शेष 6174 पौधों का रोपण दस सितंबर तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने राजमार्ग पर सुरक्षा कारणों के मद्देनजर एनएचएआई के अधिकारियों को एक सप्ताह में शेष पौधों को रोपित करने तथा मीडियन पर उगी खर पतवार को हटाने के कड़े निर्देश दिए । इस मौके पर डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई योगराज सिंह, एवं प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वनप्रभाग रहे।

Popular Articles