मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन, दी चेतावनी

 मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन, दी चेतावनी

गाजीपुर। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के आह्वान पर राष्ट्रीय पिछड़ा मोर्चा के सदस्यों ने शुक्रवार को सरजू पांडेय पार्क में धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मांगें पूरी न होने पर रैली प्रदर्शन के साथ ही जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ओबीसी की जाति आधारित जनगणना जल्द से जल्द कराई जाए। किसान विरोधी तीन कृषि काले कानून वापस जाए, निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू किया जाए, पुरानी पेंशन स्कीम बहाली के साथ ही अन्य मांगों को पूरा किया जाए। कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो 25 नवंबर को पूरे भारत में 31 राज्यों के 550 जिलों में 5000 तहसीले में रैली प्रदर्शन एवं जेलभरो आंदोलन किया जाएगा। अंत में राष्ट्रपति को सम्बोधित छह सूत्री मांगों का पत्रक जिलाधिकारी से माध्यम से उपजिलाधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर मनई राम बिंद, शुभम कुशवाहा, अनुभव कुमार बिंद, विजय राम, गजराज रावत, अधिवक्ता रीगवेश कुमार, दीलिप कुमार गौतम, जयराम कुशवाहा, बद्री बौद्ध, विकास, सत्येंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, रोहित कुमार, विनोद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अध्यक्षता आधार यादव एवं संचालन नौबत सिंह मौर्य ने किया।
द्वारा किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page