सेवराई (गाजीपुर)। गहमर थाना क्षेत्र के देवकली व बकैनियां गांव के समीप बीते दिनों आरपीएफ जवानों की हुई हत्याकांड के आरोपी शराब तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड में जवाबी कार्रवाई में एक शराब तस्कर के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए। इसके साथ ही पुलिस ने तीन अन्य शराब तस्करों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल बदमाश के पास एक नाइन एमएम की सरकारी पिस्टल बरामद किया। घायल को भदौरा अस्पताल में भर्ती कराया।मालूम हो कि बीते दिनों गहमर थाना क्षेत्र के देवकली और बकैनिया गांव के समीप आरपीएफ के दो जवानों का शव मिला था। हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस घटना का पर्दाफाश करने लगे जुटी थी। पुलिस की कई टीम गुवाहाटी व पीडीडीयू जंक्शन पर घटना के बारे में पूछताछ कर चुकी है। पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे को लेकर जगह-जगह दबिश दे कर रही थी। इसी बीच कोतवाली प्रभारी अशोक मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि आरपीएफ जवान हत्याकांड में बिहार के शराब तस्करों का हाथ है। इस सूचना पर एसटीएफ नोएडा और जीआरपी डीडीयू तथा स्वाट टीम शराब तस्करों को दबाचने के लिए जाल बिछाया। पुलिस ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सभी ने अपना नाम बिहार के फुलवारी खरीफ पटना खगौल रोड निवासी विनय कुमार, बिहार के भगवतीपुर वजीतपुर निवासी प्रेमचंद्र कुमार, दानापुर बिहार के निउरा कालोनी बीनापुर खमखगौल निवासी पंकज कुमार और उसरी बाजार शाह पटना निवासी विलेन्द्र कुमार बताया। पुलिस द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर तस्कर प्रेमचंद कुमार की निशानदेही पर जहां दोनों जवानों को ट्रेन से फेंका गया था, वहां रेलवे ट्रैक पर पुलिस ले गई।. जहां जवान प्रमोद का शव मिला था उसके आसपास खोजबीन करने पर डाउन लाइन के पास झाड़ियों में एक पर्स मिला। वह पर्स मृतक जावेद का था। पुलिस अभी पूछताछ कर ही रही थी कि इसी बीच बदमाश उप निरीक्षक सुरेश मौर्य को धक्का देकर उनकी सरकारी पिस्टल छीन कर झाड़ियों में छिप कर पुलिस टीम पर फायर करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जो तस्कर के पैर में लगी। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसको प्राथमिक उपचार के लिए भदौरा स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। इस कार्रवाई में स्वाट टीम प्रभारी प्रमोद सिंह, प्रभारी सर्विलांस शिवाकांत मिश्रा, उपनिरीक्षक विवेक पाठक, उपनिरीक्षक सुरेश मौर्या और उपनिरीक्षक शिवपूजन शामिल रहे।