
गाजीपुर। गहमर पुलिस व एएनटीएफ की टीम ने मंगरखाई मोड़ के पास बाइक सवार एक युवक को गिऱफ्तार कर उसके कब्जे से 410 ग्राम हेरोईन बरामद किया है। बरामद हेरोइन की कीमत करीब एक करोड़ बीस लाख रूपये आंकी गयी है। गहमर थानाध्यक्ष अशेषनाथ सिंह,एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्रनाथ सिंह, बारा चौकी प्रभारी विवेक पाठक एवं उपनिरीक्षक आदित्य नारायण सिंह बारा क्षेत्र के मंगरखाई मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक मादक पदार्थ लेकर कही बिक्री करने जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस चौकान्ना हो गयी। कुछ ही देर बाद एक युवक बाइक से आता दिखा। पुलिस ने उसे रोकना चाहा। पुलिस को देखते ही युवक बाइक की गति बढ़ाकर भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने पीछा करके उसे धबोच लिया। तलाशी लेने पर बाइक की डिग्गी से चार सौ दस ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। पुलिस के पूछताछ में पकड़े गये युवक ने अपना नाम बिहार के बक्सर जिला के थाना मुफस्सिल के जगदीशपुर गांव निवासी गजेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ बादल बताया। पूछताछ करने पर बताया कि वह बक्सर चौसा के धीरज पांडेय से हेरोइन लेकर गहमर, दिलदानगर और जमानियां में छोटी छोटी पुड़िया बनाकर बेचते हैं। पुलिस अब धीरज पांडेय की तलाश कर रही है।
