
गाजीपुर। करंडा थाना के धरम्मरपुर पुलिया के पास गुरुवार की देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में बाइक सवार एक बदमाश को गोली लगी।जिससे वह घायल हो गया। जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश का उपचार स्वास्थ्य केंद्र पर कराया। उसके कब्जे से एक तमंचा व दो कारतूस का खोखा बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी भड़सरा पुलिस टीम के साथ धरम्मरपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक से बिना हेलमेट के दो युवक आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो बाइक सवार बदमाश जमानिंया की तरफ भागने लगे | इसकी जानकारी चौकी प्रभारी ने करंडा थानाध्यक्ष देते हुए बदमाशों का पीछा करने लगे। भाग रहे बदमाशों की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ जमानिया पुल की तरफ पहुंचकर बदमाशों को घेरने लगे। अपने को घिरा देख बाइक सवार बदमाश धरमरपुर पुलिया के पास पुलिस टीम पर गोली चलाने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाया। गोली एक बदमाश के बाएं पैर में लगी। जबकि एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा का उठाकर फरार हो गया। पुलिस के पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम सादात थाना के बड़ागांव निवासी कमलेश उर्फ़ छांगुर यादव बताया ।इस संबंध में सीओ सदर सुधाकर पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश के ऊपर करीब अठारह मुकदमें विभिन्न थाने में दर्ज है। पुलिस को इसकी तलाश काफी दिनों से थी।
