Friday, September 20, 2024

Top 5 This Week

spot_img

परीक्षार्थी की सारथी बनी खाकी, समय से पहुंचाया परीक्षा केंद्र

गाजीपुर। गाजीपुर जिले में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। यहां एक परीक्षार्थी की खाकी सारथी बन गई और उसे समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचा दिया। पुलिस की इस नेकी के लिए परीक्षार्थी ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।हुआ यूं कि बलिया जिले के पकड़ी की रहने वाली बिकाऊ राम की पुत्री कुमारी कंचन की पुलिस भर्ती की परीक्षा 25 अगस्त (रविवार) को दूसरी पाली में शाम तीन बजे शहर के डीएवी इंटर कालेज में परीक्षा थी, लेकिन वह भूलवश जंगीपुर शिवकुमार शास्त्री इंटर कालेज पहुंच गयी। जब उसे बताया गया कि उसका सेंटर डीएवी इंटर कालेज में है। वह परेशान हो गयी। कोई साधन न मिलने से उसके लिए समय से केंद्र पर पहुंचना मुश्किल हो गया। इससे परीक्षार्थी के मन में परीक्षा छूटने का डर बन गया। इस पर उसने 112 ऐप के जरिए कॉल किया और बताया कि परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए कोई उचित साधन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इस पर पीआरवी 3165 थाना जंगीपुर द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर उचित कार्यवाही करते हुए तुरंत यूपी 112 कंट्रोल रूम को व मौके पर चौकी इंचार्ज मंडी समिति शिवमणि त्रिपाठी ने यूपी 112 कंट्रोल रूम द्वारा तत्काल महिला को पीआरवी 3157 से रवाना करते हुए समय से पहले परीक्षा केंद्र डीएवी इंटर कालेज पर पहुंचाया गया। पुलिस के इस कार्य की महिला ने प्रशंसा की। पुलिस ने परीक्षार्थी के उज्वल भविष्य की  कामना की।

Popular Articles