Thursday, September 19, 2024

Top 5 This Week

spot_img

प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे जल्द

गाजीपुर। विकास भवन कार्यालय कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य प्रेसवार्ता में बताये कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सर्वे का कार्य प्रारंभ होने वाला है। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आगामी चरण (वर्ष 2024-25 से 2028-29) में योजना के क्रियान्वयन तथा वर्हिवेशन प्रक्रिया के नवीन मापदण्ड को लेकर बताया कि पात्र लाभार्थियों के चिन्हिकरण तथा आवास प्लस 2018 की सूची के अद्यतन किये जाने की कार्यवाही जल्द ही प्रारम्भ की जायेगी। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सर्वे 2024 के लिए बहिर्वेशन प्रक्रिया के नवीन मापदण्ड को बताते हुए कहा कि प्रथम चरण-1 में पक्के मकानों में रहने वालों का बहिर्वेशन-पक्की छत या पक्की दीवारों वाले मकानों में रहने वाले सभी परिवार और दो से अधिक कमरों के मकान में रहने वाले परिवारों को इस प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाता है। चरण-2 में स्वतः बहिर्वेशन-अन्य प्रकार के शेष परिवारो में से सूची में दिये गये 10 पैरामीटरो में से किसी एक को भी पूरा करने वाले परिवार स्वतः ही बाहर हो जाता है। जिसमें वे परिवार, जिनके पास मोटरयुक्त तिपहिया या चारपहिया वाहन हो। वे परिवार जिनके पास मशीनी तिपहिया/चौपहिया कृषि उपकरण हो। वे परिवार, जिनके पास रू. 50,000.00 अथवा इससे अधिक ऋण सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड हो। वे परिवार, जिसका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो। सरकार के पास पंजीकृत गैर-कृषि उद्यम वाले परिवार। वे परिवार, जिनका कोई सदस्य रू. 15,000.00 से अधिक प्रति माह कमा रहा हो, आयकर देने वाले परिवार, व्यवसाय कर देने वाले परिवार। वे परिवार, जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हो तथा वे परिवार, जिनके पास 5.00 एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि न हो। अपात्र होगे। इस दौरान परियोजना निदेशक राजेश यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार उपस्थित थे।

Popular Articles