Friday, September 20, 2024

Top 5 This Week

spot_img

एडीजी,डीएम और एसपी परीक्षा केंद्रों का करते रहे चक्रमण

गाजीपुर। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 23 अगस्त को यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा 12 केंद्रों पर शुरु हुई। लिखित परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से एडीजी पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा ईरज राजा ने 23 अगस्त को पीजी कालेज गोरा बाजार, लुर्दस कान्वेन्ट बालिका इण्टर कालेज, , आर्दश इण्टर कालेज महुआबाग, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा पुलिस लाईन में बनाये गये कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रांग रूम, चेकिंग, फेस्टिंग, बायोमेट्रिक व्यवस्था को देखा । एडीजी पीयुष मोर्डिया ने बताया कि पुलिस परीक्षा की सारी तैयारी उत्कृष्ठ स्तर पर की गयी है। सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है एवं कन्ट्रोल रूम भी बनाये गये है। जिले स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम पुलिस लाइन में बनाया गया है जहॉ से लगातार निगरानी की जा रही है। सभी अभ्यर्थियों का प्रवेश के समय बायोमेट्रीक वैरीफीकेशन किया गया। सभी अभ्यर्थी शान्तीपूर्ण ढंग से परीक्षा दिये।जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में पुलिस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई गयी। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा पर्याप्त पुलिस बल भी लगाया गया। पुलिस अधीक्षक डा. ईराज राजा ने सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाई गई पुलिस फोर्स को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों के आस पास भीड़ नहीं होना चाहिए । किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र पर पहुंचने में कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात रही।

Popular Articles