रेवतीपुर (गाजीपुर) । ब्लाक के पकडी गाँव के सिवान में गुरूवार की देर रात को सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर अचानक शार्ट सर्किट होने से तेज धमाके के साथ फटकर जमीन पर गिर गया। ट्रांसफॉर्मर धू-धू कर जलने लगा। इसके कारण कई विद्युत पोल पर लगे डिस्क,इंसूलेटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। इससे इलाके के करीब दस गांवों के सैकड़ों घरों की बत्ती गुल हो गई। ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीडलग गयी। लोगों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी ।इसके बाद ताडीघाट विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति बंद किया गया। बिजली कर्मचारी वहां पहुंच गये। मशक्कत के बाद कुछ इलाके की आपूर्ति बहाल हो गई।जबकि डेढगावां, उधरनपुर, टौंगा,अररिया, गौरा,कल्यानपुर,तिलवां ,गोपालपुर,पटकनियां,साइतबांध, जग्गीकापुरा आदि गाँव अंधेरे में डूब गये। अवर अभियंता आशीष कुमार यादव ने बताया कि आपूर्ति बहाल कर दिया गया है।