Thursday, September 19, 2024

Top 5 This Week

spot_img

मनाई गयी विश्वनाथ शर्मा की 63 वीं पुण्यतिथि

गाजीपुर। जिला पंचायत सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्वनाथ शर्मा की 63 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी। इस मौके पर पूर्व आईएएस बालेश्वर राय ने कहा कि विश्वनाथ शर्मा सांगठनिक क्षमता से संपन्न सेनानी और जननायक थे।सामाजिक कार्यों एवं सामंजस्यपूर्ण चिंतन मनन ने उन्हें पिछड़ो एवं दलितों के उत्थान के लिए चिंतनशील बनाया। कांग्रेस नेता रविकांत राय ने स्व. शर्मा को ईमानदार जन प्रतिनिधि के रुप में रेखांकित किया।सपा पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने प्रेरणा पुरुष के रुप में चित्रित किया।भाजपा नेता विजयशंकर राय ने विश्वनाथ शर्मा के समय और आज के दौर पर विचार करने का आग्रह किया। नगर पालिका चेयरमैन सरिता अग्रवाल ने स्व. शर्मा जी के जीवन-कर्म से सबको प्रेरणा लेने की जरूरत बताई। डा० मान्धाता राय ने विश्वनाथ शर्मा के जीवन-निर्माण और राजनैतिक यात्रा का वर्णन किया। उन्होने बताया कि स्व० शर्मा अपने अवसर को दूसरे योग्य व्यक्ति को दे देने वाले जन प्रतिनिधि थे। वे दूसरे को अवसर देने वाले थे।इस मौके पर रामनगीना कुशवाहा, डा.नरनारायण भाजपा नेता सच्चिदानन्द राय, संजय शर्मा, संदीप शर्मा, बृजेश शर्मा, ओंकार सिंह, भोला, भगवती, भूषण, दिनेश यादव, नीरज, राकेश मिश्र, शैलेन्द्र यादव, अशोक राय, भैया लाल पाण्डेय, कृष्ण बिहारी राय,त्रिभुवन यादव, रामजी राय आदि उपस्थित रहे।धन्यवाद ज्ञापन विश्वविमोहन शर्मा ने किया। अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रो.हरिकेश सिंह तथा संचालन व्यासमुनि राय ने किया।

Popular Articles