रेवतीपुर (गाजीपुर)। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को चोरी में लिप्त और बडे बकाएदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। अधिशासी अभियंता गोपीचंद भास्कर के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने छह गांवों में छापेमारी की। जिससे उपभोक्ताओं में अफरा तफरी मच गयी। इस अभियान में तीस बडे बकाएदारों के बिलों का भुगतान न करने पर उनका कनेक्शन काटा गया । इसके अलावा टीम ने दर्जनों उपभोक्ताओं से एक लाख 60 हजार के बकाए बिलों की वसूली किया। अवैध तरीके से बिजली जलाते पाए जाने पर छह के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया। अधिशासी अभियंता गोपीचंद भास्कर ने अपील किया कि बिजली चोरी किसी कीमत पर न करें,मीटर के खराब होने पर तुरंत सब स्टेशन पर सूचना दे,ताकि उसकी खराबी को दूर किया जा सके। अभियान के दौरान चार नये कनेक्शन और तीन नये मीटर लगाने के साथ ही दो कनेक्शन का भार बढ़ाया गया। एसडीओ प्रवीन मौर्या ने बताया कि इस अभियान में तीस कनेक्शन काटे गये,जबकि छह के खिलाफ चोरी का मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही डेढ लाख से अधिक की राजस्व वसूली की गयी। इस मौके पर अवर अभियंता आशीष कुमार,बाबू खान,सतेंद्र,महादेव,शहजाद,जीवन,रितेश,अनिल आदि मौजूद रहे।