सीएम को काला झंडा दिखाने वालों का हुआ सम्मान

 सीएम को काला झंडा दिखाने वालों का हुआ सम्मान

गाजीपुर। बीते माह सैदपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ को काला झंडा दिखाने के आरोप में जिला में बंद दो सपा कार्यकर्ता मोहित यादव और कमलेश यादव जेल से रिहा हो गए। बुधवार को समता भवन कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने दोनों नौजवानों का स्वागत करते हुए कहा कि यह समाजवादी पार्टी के बहादुर सिपाही हैं। इन्हीं जैसे बहादुर नौजवानों के बल पर 2022 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार बनाएगी। कहा कि भाजपा सरकार दमनपूर्ण रवैया अपनाये हुए हैं। यह सरकार अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाना चाहती है। अपना विरोध वर्दास्त नहीं कर पा रही है। लेकिन समाजवादी पार्टी का हर नौजवान सरकार के हर जुल्मों-सितम को बर्दास्त करते हुए आम आवाम के हक के लिए संघर्ष जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि इस देश में अघोषित आपातकाल है। जिस तरह से इंदिरा जी ने इमरजेंसी लगाकर सारे विरोधी दल के नेताओं को जेल में बंद करने का काम किया था, ठीक उसी नक्शे कदम पर चलकर मोदी और योगी जी भी अपना विरोध करने वालों को जेल में बंद करने का काम कर रहे हैं, यह घोर तानाशाह सरकार है। इनके दमनात्मक रवैए से पूरा प्रदेश अजीज आ चुका हैं। इस सरकार की विदाई का दिन निकट है। स्वागत करने वालों में सदानंद यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, आमिर अली, प्रमुख हीरालाल यादव, जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव, गोपाल यादव, सिंकदर कन्नौजिया, विनय यादव, ओमकार यादव, विभा पाल, आत्मा यादव, बृजकिशोर यादव, रामाशीष यादव, भानू यादव, हरवंश यादव, दिनेश यादव आदि शामिल थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page