Thursday, January 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

जिला अपराध निरोधक कमेटी ने चलाया जागरुकता अभियान

गाजीपुर। जिला अपराध निरोधक कमेटी के जिला सचिव/जेल पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात जागरूकता अभियान रौजा तिराहे पर चलाया गया। जिसमें एआरटीओ रमेश चंद्र श्रीवास्तव, यातायात सीओ बलराम ,यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी सहित जिला अपराध निरोधक कमेटी द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को फूल माला पहनाकर और पम्पलेट देकर जागरूक किया गया। इस दौरान कोहरे को देखते हुए गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर भी लगाया गया। इसके बाद समिति के पदाधिकारियो ने स्मृति चिन्ह देकर अधिकारियों को प्रति आभार व्यक्त किया।  एआरटीओ रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि अपराध निरोधक समिति बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। जिसकी हमलोग सराहना करते हैं। आप सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।जोनल सचिव वाराणसी जोन के सचिव संजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह संस्था शासन द्वारा संरक्षित जेल मैनुअल के अनुसार कार्य करती है। जेल में बंद कैदियों के पुनर्वास एवं देख रेख के साथ-साथ शासन प्रशासन के हर कार्य में सहयोग कर जनता को सरकार की नीतियों के प्रति जागरूक करती है। इस मौके पर सुनील गुप्ता, मदन मोहन सिंह ,विनीत चौहान, सुजीत कुमार सिंह, सुभाष कुमार, पवन मिश्रा,  सुनील कुमार सिंह, अभिषेक सिंह,  विनीत दुबे, मुकेश उपाध्याय शेरशाह, पंकज पांडेय, इंद्र बहादुर सिंह, प्रभाकर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Popular Articles