गाजीपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हुई निर्मम हत्या को लेकर देश भर में पत्रकारो में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना को लेकर जिले केन पत्रकार संगठनों ने सुरक्षा की मांग करते हुए मंगलवार को मिश्र बाजार स्थित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा से पत्रकारों ने मौन जुलूस निकाला । मौन जुलूस कचहरी स्थित सरजू पांडेय पार्क पर जाकर समाप्त हुआ। इसके बाद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्रक सौंपा। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार मुकेश चन्द्रकार द्वारा सड़क व पुल के निर्माण में ठेकेदार द्वारा किये गये भ्रष्टाचार के खुलासे पर ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर ने उनकी हत्या करा दी। इससे पूरा पत्रकार जगत मर्माहत है। इसके विरोध में जिले के पत्रकार मौन जूलुस निकालकर इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की जा रही है। पत्रकारों ने मांग किया कि पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की निर्मम हत्या के दोषी ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर को फांसी की सजा दिया जाए, पत्रकार द्वारा घटनाओं व भ्रष्टाचार की खुलासे के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर राष्ट्रपति द्वारा अध्यादेश जारी किया जाए, पत्रकार मुकेश चन्द्राकर के आश्रित को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सरकारी नौकरी व 5 करोड़ रूपये की मुआवजा दिया जाए इसके अलावा मऊ में विगत दिनों छह पत्रकारों पर हुए फर्जी मुकदमें को निरस्त किया जाए, जौनपुर में हुए पत्रकार हमले की न्यायिक जांच की जाए और पत्रकारों पर फर्जी मुकदमें व उत्पीड़न बन्द करके दोषी कर्मचारी/अधिकारी के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई। पत्रक देने वाले में गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन, राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत , प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन, श्रमजीवी पत्रकार संगठन, जर्नलिस्ट कौंसिल ऑफ़ इंडिया, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, जिला पत्रकार समिति, यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशनएवं समस्त पत्रकार संगठन के सदस्य शामिल रहें।