Thursday, January 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

ट्यूबेल पर सो रहे वृद्व किसान की हत्या

मरदह (गाजीपुर)। थाना के बोगना गांव के सिवान में रविवार की देर रात ट्यूबेल पर सो रहे एक वृद्ध किसान का शव सुबह खून से लथफथ शव मिला। उसके सिर व शरीर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या की गयी है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण समेत फॉरेंसिक व एसओजी टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद दोपहर पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा मरदह थाने पहुंचकर घटना की जानकारी लिये। । पुलिस और फॉरेंसिक टीम हत्यारो की सुराग ढूढने में जुटी रही। जानकारी के मुताबिक बोगना गांव के दलित बस्ती निवासी किसान जयकरण राम (65) देर रात घर से खाना खाकर अपने ट्यूबवेल पर सोने गए थे। सोमवार की सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर गए, तो उन्हें खून से लथपथ अवस्था में उनकी लाश देख चीखने चिल्लाने लगे। हत्या की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने इसकी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने कहा कि मृतक के पुत्र के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी डॉ ईरज राजा ने बताया कि बोगना गांव में ट्यूबेल पर वृद्ध जयकरण राम की खून से लथफथ लाश मिली है। प्रथम दृष्टया जयकरण के करीबियों द्वारा रंजिशन घटना को अंजाम दिया गया होगा। फिलहाल हत्या के पीछे क्या कारण है इसकी हर पहलुओं पर जांच की जा रही है।जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Popular Articles