Thursday, January 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

शम्मी सिंह ने दिया चौबीस घंटे का अल्टीमेटम

गाजीपुर। नगर के समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी ने पिछले 12 दिनों से कांशीराम आवास कॉलोनी में बिजली बिल न जमा करने के कारण कनेक्शन काट देने के कारण कॉलोनी वासियों के समक्ष बिजली और पानी की समस्या के समाधान को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों तथा नगर पालिका ईओ से मिलकर बात किया। शम्मी सिंह ने बताया कि बिल न जमा होने की स्थिति में कनेक्शन का काटना तो समझ में आता है, परंतु पानी का कनेक्शन काटना सरासर गलत है। पानी के मोटर पंप का कनेक्शन नगर पालिका का होता है। जिसका भुगतान नगर पालिका करती है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका ईओ से बात करने पर उन्होंने स्पष्ट किया है कि पानी का कनेक्शन काटने को नहीं कहा गया है। पानी का कनेक्शन जोड़ने के लिए बिजली विभाग को पत्र दिया गया है। कांशीराम आवास के लोगों के आक्रोश को देखते हुए वहां बिजली विभाग के अवर अभियंता प्रमोद यादव मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि दो दिनों में कॉलोनीवासी अपना-अपना कागज लाकर एक मुश्त समाधान योजना में रजिस्ट्रेशन करा लें,।जिससे बिजली आपूर्ति चालू की जा सके। शम्मी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को पानी का कनेक्शन बहाल करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि ओटीएस के रजिस्ट्रेशन का कार्य चलता रहेगा। पहले पानी का कनेक्शन हो जाना चाहिए। मौके पर भीम विश्वकर्मा, सूरज, कमलेश बिंद, राजू श्रीवास्तव, प्रदीप आदि लोग मौजूद रहे।

Popular Articles