राजकुमार का ओलंपिक टीम में चयन

 राजकुमार का ओलंपिक टीम में चयन

गाजीपुर । सैदपुर तहसील के करमपुर गांव निवासी राजकुमार पाल का चयन भारतीय हाकी ओलंपिक टीम के लिये किया गया है। राजकुमार पाल गाजीपुर के पहले हाकी खिलाड़ी हैं जिनका चयन ओलंपिक टीम में हुआ है। 2024 में पेरिस में ओलंपिक खेल होने हैं और 16 सदस्यीय टीम में राजकुमार मिडफील्डर के तौर पर खेलेंगे। राजकुमार पाल ने करमपुर के मेघबरन सिंह स्टेडियम से 8 साल की उम्र से हाकी खेलना शुरू किया था और अब वो इस मुकाम पर पहुचे हैं। राजकुमार पाल पिछले चार सालों से नेशनल टीम का हिस्सा हैं औऱ इनके बेहतरीन खेल की वजह से उनका ओलंपिक टीम में चयन किया गया है।इससे पहले कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 2020 में बेल्जियम के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। राजकुमार फिलहाल बेंगुलुरू में ट्रेनिंग कैम्प अटेंड कर रहे हैं और ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं। 8 जुलाई को हॉलैंड जायेंगे और वहां कुछ प्रैक्टिस मैच खेलेंगे।वहां से वो पेरिस के लिये रवाना होंगे।शनिवार को मेघबरन सिंह स्टेडियम के प्रबंधक अनिकेत सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मेघबरन सिंह स्टेडियम के दो खिलाड़ियों राजकुमार पाल और ललित उपाध्याय का चयन ओलंपिक के लिये हुआ है।ललित उपाध्याय पिछले ओलपिंक में भी कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं और वो मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इसी स्टेडियम से की थी।गाजीपुर को राजकुमार पाल के रूप में पहला ओलंपियन मिल गया है और इसका श्रेय इस स्टेडियम के संस्थापक स्वर्गीय तेजबहादुर सिंह को है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page