लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा

 लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा

भांवरकोल (गाजीपुर)। क्षेत्र के अवथहीं श्री मां काली चौरा मंदिर परिसर में 25 जून से 3 जुलाई तक होने वाले नौ दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के आयोजन के लिए मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यज्ञ का नेतृत्व कर रहे अयोध्या के श्री राम जानकी मंदिर के पंडित दया शंकर शास्त्री के निर्देशानुसार सुबह श्रद्वालु मंदिर पर पहुंचकर श्री गौरी गणेश और जगतजननी मां श्री काली का वैदिक मंत्रों के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन करने के पश्चात श्रद्धालु अपने-अपने लिए कलश उठाया और श्री प्रबल ब्रह्म बाबा की परती में पहुंचे जहां पहले से लाकर रखे गए गंगाजल से अपना- अपना कलश पूरित कर विधिवत पूजन अर्चन करने के पश्चात गांव की परिक्रमा शुरू की। गांव की परिक्रमा के क्रम में श्रद्धालुओं ने कलश लेकर गांव के मध्य स्थित अति प्राचीन श्री मां भगवती मंदिर पर पहुंचे और वहां मां भगवती की पूजा अर्चन एवं परिक्रमा के पश्चात गांव की परिक्रमा करते हुए मां श्री कालीचौरा मंदिर परिसर में बने भव्य यज्ञ मंडप में पहुंचे। इस अवसर पर अजय कुमार पांडेय खटाई बाबा एवं उनकी पत्नी ममता पांडेय के अलावा फुन्नू राय ,विजय बहादुर राय, मनोज राय, गुड्डू राय ,सुभाष यादव, सुरेंद्र मिश्रा, संतोष पांडेय सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page