झूठा इतिहास गढ़ रहे हैं सत्ता में बैठे लोग

 झूठा इतिहास गढ़ रहे हैं सत्ता में बैठे लोग

गाजीपुर। वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस समता भवन पर मनाया गया। विचार गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व  कार्यकर्ताओ ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि ‌अर्पित किया। विधायक जैकिशन साहू ने रानी दुर्गावती को नमन करते हुए उन्हें शौर्य, पराक्रम का प्रतीक बताते हुए महान देश भक्त बताया। उन्होंने कहा हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश की  सेवा और रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि आज फर्जी और झूठे देशभक्तों से देश को बचाने की जरुरत है। सत्ता मे बैठे लोग देश में झूठा इतिहास गढ़ रहे है । जिनका आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नही था। उन्हें यह सरकार महिमामंडित करने का काम कर रही है। आजादी की लड़ाई में सर्वस्व न्योछावर करने वाले गाधी  जैसे महापुरूषों के बारे में आये दिन अपमानजनक टिप्पणी की जाती है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव,राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा,रामधारी यादव, डा नन्हकू यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सदानंद यादव, सुभाष यादव,डॉ समीर सिंह, अमित ठाकुर, अनिल यादव, सुग्गू यादव,रामाशीष यादव, गुड्डू यादव,विन्ध्याचल यादव, रामा यादव, हरिवंश यादव, बैजनाथ यादव, आजाद ,कमला यादव  ,भरत गोंड़,अवधेश कुशवाहा,आदि शामिल थे। संचालन जिला महासचिव कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page