बीएसए ने जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 बीएसए ने जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गाजीपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने कंपोजिट विद्यालय मैनपुर में स्कूल चलो अभियान बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही कंपोजिट विद्यालय मैनपुर में मौजूद सैकड़ों शिक्षकों व स्थानीय नागरिकों को मतदाता जागरूकता के तहत शपथ भी दिलायी गयी। इसके बाद संचारी रोग रोकथाम के प्रयासो पर भी शिक्षकों से जन जागरूकता अभियान को सफल बनाने की अपील की गयी। कंपोजिट विद्यालय में स्कूल चलो अभियान , मतदाता जागरूकता व संचारी रोग रोकथाम संबंधित बैनर होर्डिंग से सजाया गया था। साथ ही विद्यालय के बच्चों द्वारा तख्तियों पर स्कूल चलो अभियान के स्लोगन भी लिये गये थे। खंड शिक्षा अधिकारी करंडा रवीन्द्र सिंह द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिये बीआरसी करंडा पर बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाते हुये शिक्षकों को निर्देशित किया गया था कि अपने विद्यालय पर उपस्थित होने के उपरांत विद्यालय संचालन की जिम्मेदारी अपने अन्य सहयोगी शिक्षक को सौंपकर अन्य सभी शिक्षक मैनपुर अपने बाईक व हेलमेट के साथ उपस्थित रहेंगे। यह रैली मैनपुर चोचकपुर रोड से मैनपुर से होकर बी आर सी करंडा जाकर समाप्त हुयी। इस कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष करंडा सुरेन्द्र सिंह, ब्लाक मंत्री चंद्रशेखर सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष करंडा ओमप्रकाश सिंह, ब्लाक मंत्री मनोज कुमार सिंह, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनंत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. दुर्गेश प्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष संजय यादव, विपिन शर्मा, अवधेश कुमार यादव, विनोद कुमार, प्रणव मिश्र, बृजेश यादव, इमरान अहमद, टेट प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक मानवेन्द्र सिंह, डा. दिग्विजय सिंह, मंजीत बहादुर सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, शिक्षा मित्र संघ ब्लाक अध्यक्ष विनोद सिंह, महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष प्रीती सिंह, अंजली सिंह, अमृता सिंह, पायल सोनकर, रंजना सिंह, गुड़िया कुशवाहा, पूनम कुमारी यादव, ए आर पी प्रमोद सिंह, सत्य प्रकाश राय, वरूण दूबे, बी आर सी करंडा से दिलकश, मनोज, अभिनव, इंटर कालेज मैनपुर के प्रधानाचार्य करूणा सागर सिंह, बैरिस्टर दूबे आदि सम्मिलित रहे। अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह व संचालन डा. दुर्गेश प्रताप सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page