पीजी कालेज में इग्नू के नये छात्रों के साथ संवाद

 पीजी कालेज में इग्नू के नये छात्रों के साथ संवाद

गाजीपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (नई दिल्ली) अध्ययन केन्द्र पीजी कालेज में जनवरी सत्र के नए छात्रों के परिचय सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि इग्नू के असि. रिजनल डायरेक्टर डा श्रवण कुमार पाण्डेय नव प्रवेशी छात्रों के साथ संवाद कर यह बताया कि किस प्रकार से पढ़ाई करना है। असाइनमेंट कैसे लिखा जाय और परीक्षा की तैयारी किस प्रकार करनी है। उसे विस्तार पूर्वक बताये। इसके बाद अध्ययन केन्द्र के विशेषज्ञ काउंसलर के साथ शैक्षिक परामर्श बैठक करते हुए डा0 एसके पाण्डेय ने भारतीय ज्ञान परम्परा से सम्बन्धित प्रोग्राम की जानकारी दी एवं इग्नू एकेडमिक काउंसलर पोर्टल पर इम्पेनलमेंट के लिए प्राध्यापकों को प्रशिक्षित किया। इग्नू के आनलाइन एवं एमएस पोर्टल के विशेषताओं से प्राध्यापाकों को अवगत कराया। छात्रों के समस्याओं को सुनते हुए उसका समाधान कैसे हो और पुनः पंजीकरण समय से कैसे करायें। इसकी जानकारी देते हुए सेमेस्टर का स्वरुप, पढ़ाई के तरीके, समस्याओं के त्वरित समाधान, नई शिक्षा नीति एवं इग्नू के ऊपर विशेष रुप से प्रकाश डाला। अध्यक्षता प्रोफे (डा) एसडी सिंह परिहार तथा इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक प्रोफे (डा) एसएन सिंह सबके प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर काउंसलर प्रोफे0 (डा) रविशंकर सिंह, प्रोफे. (डा) अरुण कुमार यादव, डा. राम दुलारे, डॉ. समरेंद्र कुमार मिश्र, डा अमित कुमार सिंह, डा. अंजनी कुमार गौतम, डा संजय कुमार, अरुण कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, सुनील कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सह समन्वयक इग्नू डॉ पीयूष कांत सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page