लिये गये तीन नमूनें

 लिये गये तीन नमूनें

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर डॉ0 दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ,आरसी पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-के निर्देशन में मंगलवार को चैत्र नवरात्र पर्व पर मिलावटी एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर रोकथाम हेतु नवरात्र के अवसर पर तैयार होने वाले भोग/प्रसाद, सिंघाडे का आटा, कुट्टू का आटा व फलाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु विशेष अभियान चलाकर कुल तीन नमूना लिया गया। विठ्ठल चौराहा मुहम्मदाबाद स्थित शशिकान्त गुप्ता के दूकान से साबूदाना का एक नमूना, युसुफपुरगंज मुहम्मदाबाद स्थित प्रतिष्ठान गोकुल डेयरी से पनीर का एक नमूना, शहर के शास्त्रीनगर चौराहा स्थित प्रतिष्ठान अमूल मिल्क पार्लर से फुलक्रीम मिल्क (अमूल ब्राण्ड) का एक नमूना लिया गया। सभी नमूनें को प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। जॉच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों अवधेश कुमार, राजीव कुमार सिंह, समला प्रसाद यादव तथा शिवकुमार पटेल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page