लूर्दस कानवेन्ट में छात्राओं ने मतदान के लिए किया जागरूक

 लूर्दस कानवेन्ट में छात्राओं ने मतदान के लिए किया जागरूक

गाजीपुर। लोक सभा चुनाव को लेकर चलाये जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना निर्वाचन स्वीप कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता के लिए जन-जन तक एक-एक व्यक्ति को एक जून को घर से बाहर निकलकर ईमानदारी, निष्ठा से अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। चाहे वो 80 वर्ष से उपर के व्यक्ति हो या दिब्यांग हो व 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हो की दशा में व्यक्ति मतदान का प्रयोग करेगे। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देशन में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों/महाविद्यालयो में जिला स्वीप को आर्डिनेटर के नेतृत्व में चुनावी पाठशाला/संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नित्य कार्यक्रम, नाटक नुक्कड, चित्रकला एवं कलश, छात्राओ द्वारा हाथों में मेहदी लगाकर जागरूक करने नये नये तरिकों  के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित लगातार किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आदर्श इटर कालेज गुणउर, लूर्दस कानवेन्ट बालिका इण्टर कालेज में संगोष्ठी/गीत के माध्यम से, राजकीय बालिका इंटर कालेज , जय नारायण इंटर कालेज बीरपुर, राजकीय महिला पीजी कालेज ,राजकीय हाई स्कूल खानपुर, राजकीय हाई स्कूल बहलोलपुर,राजकीय हाई स्कूल बिरनो, श्री गॉधी इण्टर कॉलेज ढोटारी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज मुहम्मदाबाद में मतदाता जागरूकता के माध्यम से जागरूक किया एवं शपथ भी दिलायी गयी। जिसमें लोगो को एक जून को बढ़ चढ़ कर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य/अध्यापक के साथ छात्राएं उपस्थित रही।

You cannot copy content of this page