फर्जी नम्बर प्लेट लगी पांच स्कार्पियो के साथ दो गिरफ्तार

 फर्जी नम्बर प्लेट लगी पांच स्कार्पियो के साथ दो गिरफ्तार

गाजीपुर। करंडा पुलिस और स्वाट टीम 31 मार्च को चाड़ीपुर तिराहे पर लोकसभा चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग के दौरान फर्जी नम्बर प्लेट लगी पांच स्कार्पियो बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस कार्यालय में इसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह पत्रकारों को बताये। उन्होने बताया कि करंडा थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ चाड़ीपुर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि फर्जी नंबर प्लेट लगाकर दो स्कार्पियों गाड़ी मैनपुर की तरफ से आ रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम के साथ स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय वहां पहुंच गये। पुलिस ने आ रही दो स्कार्पियों को रोका। कागजात मांगने पर कोई कागज उपल्बध नहीं था। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो पता चला कि दोनों स्कार्पियो का कोई कागज नहीं है। पुलिस ने दोनों के निशानदेही पर कई स्थानों से और तीन स्कार्पियों बरामद किया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम करंडा थाना के परमेठ निवासी अमित यादव तथा नंदगंज के सिरगिथा निवासी जितेन्द्र बिन्द बताये। पुलिस के पूछताछ में दोनों बताये कि रजिस्ट्रेशन फेल हुई गाडियां महाराष्ट्र व गुजरात से सस्ते दामों में खरीदकर ले आते हैं। उसका चेचिस नम्बर और नम्बर प्लेट बदलकर शादी ब्याह में कमाने व लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को प्रचार के लिए अच्छे दामों में बेच देते हैं। बेचने के बाद जो पैसा मिलता है उससे ऐश करते हैं।

You cannot copy content of this page