बिजली की चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल राख

 बिजली की चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल राख

सादात (गाजीपुर)। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हर साल किसानों को भारी क्षति का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही सोमवार को सादात थाना क्षेत्र के ग्राम डोरा निवासी तिलकू राम के साथ हुआ। जब बिजली के तार में स्पार्किंग के चलते करीब 10 बिस्सा से अधिक गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। आग की जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डा. अनिल राय ने बिजली विभाग के जेई और एसडीओ के साथ ही क्षेत्रीय लेखापाल तथा एसडीएम को तत्काल इसकी जानकारी देते हुए पीड़ित किसान को मुआवजा देने के लिए सिफारिश किये। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट लगाकर तहसील प्रशासन को प्रेषित करने की बात कही। उधर ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा है कि प्रत्येक वर्ष किसानों की फसलों का काफी नुकसान होता है। खेतों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार काफी ढीला होकर लटक रहे हैं। इनकी मरम्मत के नाम पर महज खानापूर्ति की जाती है

You cannot copy content of this page