मनाई गई स्वतंत्रता सेनानी श्रीकृष्ण राय की पुण्यतिथि

 मनाई गई स्वतंत्रता सेनानी श्रीकृष्ण राय की पुण्यतिथि

गाजीपुर। स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मृति न्यास के तत्वावधान में ग्राम शेरपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीकृष्ण राय (राय साहब) की 62 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। मुख्य वक्ता विश्वविमोहन शर्मा ने कहा कि श्री राय साहब विलक्षण प्रतिभा सम्पन्न व्यक्ति थे। कभी उनके दरवाजे से कोई जरूरतमंद खाली हाथ वापस नहीं हुआ। अपने देश की आजादी की भीषण ललक थी। उनके भीतर ,जिसको परवान चढ़ाने के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया एवं स्वतंत्रता आंदोलनकारियों के लिए उनका दरवाजा हर वक्त खुला रहता था। शिक्षक नेता नारायण उपाध्याय ने कहा कि श्रीकृष्ण राय अभूतपूर्व व्यक्तित्व था। भाजपा नेता सच्चिदानंद राय ने कहा कि श्री कृष्ण राय के दरवाजे पर शिक्षा के लिए आने वाले शिक्षार्थियों जिनकी शिक्षा धन के अभाव के कारण जारी रखने में कठिनाई होती थी उन्हें भी संबल प्रदान करने के लिए उन्होंने अपनी संपत्ति शिक्षा की अलग जगाने के लिए खर्च करते रहे और आसपास के इलाकों के बहुत सारे ऐसे नौनिहाल थे जिनकी शिक्षा पूरी करने के लिए उनके पढ़ाई का खर्च राय साहब ने अपने पास से खर्च करते रहे । स्वामी सहजानंद न्यास के प्रबंध निवासी विनोद राय ने कहा कि न्यास अपने समाज के उन सभी महान विभूतियों के जन्म दिवस एवं पुण्यतिथि कार्यक्रम इसी प्रकार आयोजित करके उनके योगदान से समाज को परिचित कराता रहेगा। उसी क्रम में शहीदी गांव शेरपुर के प्रतिष्ठित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री कृष्ण राय की पुण्यतिथि का आयोजन न्यास द्वारा किया गया है कार्यक्रम में शंकर दयाल राय पूर्व प्राचार्य अष्ट शहीद इंटर कॉलेज, विद्यासागर गिरी पूर्व प्रधान शेरपुर दिवाकर राय, विनोद राय, बालाजी राय ,जयप्रकाश राय आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध किशोर राय प्रबंधक अष्ट शहीद इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद और संचालन राजेंद्र राय ने किया। आभार ज्ञापन न्यास के अध्यक्ष न्यासी शशिधर राय ने किया।

You cannot copy content of this page