लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक

 लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा की बैठक जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर हुई। सुनील सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार के कार्यों की उपलब्धियां देश के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने में सक्षम हुई है। जिससे समाज की अधिकांश जरूरतें जहां पूरी हुई, वहीं देश का विकास और भाजपा कार्यकर्ताओं का क्षेत्र में सम्मान बढा है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के सभी जरूरत मंदों को मिल रहा है। यह भाजपा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने बताया कि छह अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को समरसता दिवस पर प्रत्येक वर्षों के भांति बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा संगठन कार्यकर्ताओं से विचारों, समबन्धो,कार्यो तथा दायित्वों के प्रति ईमानदार रहकर जनता की सेवा में समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस बार गाजीपुर लोकसभा चुनाव में सिर्फ पिछले हार का बदला ही नहीं लेना है बल्कि जीत का एक कीर्तिमान भी कायम करना है। बैठक में लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ,लोकसभा प्रभारी आरपी कुशवाहा, सह संयोजक रामनरेश कुशवाहा, पूर्व विधायक शिवपूजन राम, विधानसभा प्रभारी शालिनी यादव, अशोक तिवारी, ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, रमेश सिंह पप्पू,मनोज सिंह,सुरेश बिंद, नरेन्द्र पाठक, रामेश्वर कुशवाहा, ओमप्रकाश राम,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,दिलिप गुप्ता,सोमारु चौहान, सुशील सिंह, रासबिहारी राय, अनिल यादव, मनोज बिंद, संतोष जायसवाल, सुमित तिवारी सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन महामंत्री अवधेश राजभर ने किया।

You cannot copy content of this page