डीपीआरओ के कर्मचारी विरोधी नीति को लेकर निंदा प्रस्तावःदुर्गेश श्रीवास्तव

 डीपीआरओ के कर्मचारी विरोधी नीति को लेकर निंदा प्रस्तावःदुर्गेश श्रीवास्तव

गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक विकास भवन में हुई।जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारियों के हितों की अनदेखी की जा रही है। पुरानी पेंशन की बहाली नहीं कर रही है सरकार।इतना ही नहीं केंद्र सरकार भत्तों को जारी करने का आदेश दे दिया है,योगी सरकार ने भी कहा है,लेकिन अभी तक उसका क्रियानवयन नहीं होने से,कर्मचारियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान, पंजाब, झारखंड समेत कई राज्यों में इसे लागू कर दिया गया है लेकिन योगी सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। कुछ विभागाध्यक्ष द्वारा कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है।जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जाना, व नियम विरुद्ध कार्यालयों में संबद्धता करना संगठन के पदाधिकारियों व उच्च अधिकारियों से वार्ता का अनुपालन नहीं किया जाना,अगर कुछ ऐसे अधिकारी कर्मचारी विरोधी नीति बंद नहीं करते हैं,तो परिषद का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर उन मांगों का निस्तारण कराया जायेगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो कर्मचारी आंदोलन करने को विवश होगें।वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि परिषद हमेशा अपने मांगों को लेकर मुखर रहा है,और समय आ गया है।अब इस आंदोलन को जनमानस तक पहुंचाने के लिए आवश्यकता पड़ी तो रोड पर संघर्ष किया जाएगा।जिला मंत्री ओंकारनाथ पांडेय ने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की प्रांतीय नेतृत्व द्वारा तिथि निर्धारित होने पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन कराया जाएगा। सिंचाई संघ चंद्रिका यादव ने कर्मचारियों से सावधान होने की अपील किया,और बताया कि प्रदेश स्तर से लेकर के जनपद स्तर पर कुछ सेवानिवृत कर्मचारी नेता स्वयंभू बनकर संगठन चलाया जा रहा है और कर्मचारियों का शोषण करवाया जाता है। लगभग छह वर्षों से संगठन केवल कागजों में दौड़ रहा है। विभागों में अधिकारी संगठन की कोई मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।मांगों को सरकार से लेकर ही रहेंगे।चाहे उसके लिए कितना भी संघर्ष करना पड़े। उन्होंने आह्वान किया कि किसी अधिकारी से डरने की आवश्यकता नहीं है। अधिकारी अपनी हठ धर्मिता को छोड़ कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा करें। बैठक के अंत में सर्वसम्मत से जिला पंचायत राज अधिकारी के कर्मचारी विरोधी नीति को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में अरविंद सिंह, ओंकारनाथ पांडेय,जयप्रकाश,चंदन राम,राकेश पांडेय, गिरजा शंकर कुशवाहा,रोशन लाल,मिश्रीलाल कनौजिया, रामनिवास,मनोज,आनंद प्रकाश, सत्येंद्र कुमार,अरुण कुमार श्रीवास्तव,अशोक कुमार,अमित कुमार,राजेश कुमार,हनुमान यादव, साधू सिंह,विपिन सिंह, प्रवीण सिंह,राजेश श्रीवास्तव, बृजेश यादव,देवेंद्र मोर्य, जितेंद्र सिंह,रामाशीष शर्मा,धर्मराज सिंह, चंद्रिका यादव,लोग उपस्थित रहे,बैठक की अध्यक्षता दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव व संचालन आलोक राय ने किया,

You cannot copy content of this page