… एसपी डा.ईरज राजा ने की समापन की घोषणा
गाजीपुर।वाराणसी जोन की 25वीं अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब गाजीपुर की टीम ने जीत लियाश25वीं अन्तरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता में छठवें दिन का फाइनल मैच गाजीपुर व वाराणसी के मध्य खेला गया। जिसमें वाराणसी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। वाराणसी ने 19.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाये। जिसमें प्रेम प्रकाश व मण्डेला ने 20-20 रन का योगदान किया। गाजीपुर टीम की तरफ कलीम अख्तर ने तीन विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए गाजीपुर की टीम ने 16.4 ओवर 102 रन बनाकर जीत दर्ज की । गजीपुर की तरफ कलीम अख्तर ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली तथा संजय यादव ने 20 रन का योगदान दिया। इस जीत के साथ गाजीपुर की टीम ने 25वीं अन्तरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता चल बैजन्ती/शील्ड अपने नाम कर लिया। वाराणसी की टीम उपविजेता रही । इस मैच के मैन ऑफ द मैच कलीम अख्तर रहे तथा पूरे टूर्नामेंन्ट में सबसे अधिक नौ विकेट लेकर *संजय यादव मैन ऑफ द सिरीज रहे। समापन सेरोमनी में सभी टीमों ने मार्च-पास्ट किया। मार्च-पास्ट के बाद आयोजन सचिव/पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज रजा ने प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी खिलाडियों के खेल की प्रशंसा करते हुए सभी टीमों को आशीर्वचन दिये। तथा इसके साथ ही 25वीं अन्तरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता-2024 के समापन की घोषणा की। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व नगर महोदय,क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय,तथा प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
फोटो सात…
..इसे लगाना है सर
…।।