Monday, January 27, 2025

Top 5 This Week

spot_img

दो बूंद हर बार, जिंदगी रहे बरकरार

जमानियां (गाजीपुर) । कंपोजिट विद्यालय हेतिमपुर के छात्राओं ने  शनिवार को एबीएसए सुरेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। इसमें लोगों पोलियो उन्मूलन के प्रति जागरूक किया। रैली को बीईओं ने बीआरसी परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली बिंद मोड़ होते हुए हेतिमपुर कटहरा तक गया। इस दौरान बच्चों ने ‘दो बूंद हर बार, जिंदगी रहे बरकरार’ ‘ बच्चों को बचाना है, तो पोलियो ड्रॉप पिलाना है’ ‘आओ मिलकर जतन करें, पोलियो को जड़ से खत्म करें’ आदि प्रकार के नारे लगाकर लोगों को 8 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के प्रति जागरूक किया। बीईओं ने कहा कि इस अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। लोगों से अपील किया कि इस अभियान में कोई बच्चा पोलियो की दवा लेने से छूटने न पाए।इस मौके पर अरविंद कुमार,मनोज तिवारी,संतोष कुमार,प्रतिभा सिंह,रेनू ,अर्चना,वंदना आदि शिक्षिकाएं रही।

Popular Articles