Wednesday, December 4, 2024

Top 5 This Week

spot_img

जागरूकता ही लाइलाज बीमारी पर लगा सकती है रोकः सीएमओ

गाजीपुर। विश्व एड्स दिवस पर सीएमओ के निर्देश पर लूदर्स कान्वेंट बालिका इंटर कॉलेज में जागरूकता एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। तीन छात्रा स्लोगन एवं तीन छात्रा पोस्ट पेंटिंग में छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य सिस्टर अल्फोंसा ने सभी विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रधानाचार्य को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मेडिकल कॉलेज के ओपीडी ब्लाक से मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पांडेय ने झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया।

रैली अस्पताल से चलकर गोराबाजार पीजी कालेज होते हुए सीएमओ कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में शामिल कर्मचारी लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करते हुए चल रहे थे।रैली समापन के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी ने हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। सीएमओ कार्यालय सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर डा. सीएमओ सुनील पांडेय ने कहा कि इस  एचआईवी पर रोकथाम केवल जागरूकता ही लगा सकती है।

जागरूकता और जानकारी से ही एड्स और एचआईवी से बचा जा सकता है। इसके लिए सभी लोगों को जागरुक करना जरुरी है। उन्होंने कहा कि एड्स कोई छुआछूत की बिमारी नहीं है। उन्होंने कहा कि एचआईवी संक्रमण असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सिरिंज या रक्त के प्रयोग और संक्रमित मां से नवजात में फैल सकता है। एचआईवी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देता है,।जिससे शरीर अन्य गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाता है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्कूल एक्टिविटी गांव में चौपाल लगाकर लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। 

जागरुकता रैली में एसीएमओ डा.  मनोज कुमार सिंह, डा.सुजीत मिश्रा, डा. गुलाब जिला क्षयरोग अधिकारी, डा. संजय कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. मिथिलेश कुमार सिंह, पीपीएम अनुराग पांडेय. संजय यादव, सुनील वर्मा, कमलेश, रवि, अंजू सिंह, आरती, श्वेता, नीरा राय, स्वर्ण लता, श्वेता, कुसुम, आरती सिंह, राजकुमार, बाबी माइकल के साथ टीआई, ज्योति ग्रामीण संस्था, संयम उपस्थित रहे।

Popular Articles