Thursday, December 5, 2024

Top 5 This Week

spot_img

मिथिलेश यादव बने राज्य विद्युत परिषद के अध्यक्ष

गाजीपुर। अंधऊ स्थित संगठन भवन में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन का चुनाव हुआ। जिनमें जनपद सचिव इं इंद्रजीत पटेल एवं अध्यक्ष इंजीनियर मिथिलेश यादव को निर्विरोध चुने गये। निर्वाचन अधिकारी क्षेत्रीय सचिव इं रोहित एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष इं पंकज जयसवाल की उपस्थिति में हुआ। विद्युत प्रबंधन के निजीकरण रवैया को देखते हुए राज्य विद्युत परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मिथिलेश यादव ने बताया कि अभी तक जनपदीय कार्यकारिणी का चुनाव नहीं हुआ था।

चुनाव करवाना आवश्यक था क्योंकि इस विकट परिस्थिति में केंद्रीय संगठन द्वारा जो भी निर्देश प्राप्त होता है उसका संगठन के सभी सदस्य कड़ाई से पालन करेंगे। हर परिस्थिति में संवैधानिक तरीके से आंदोलन करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष इं इंदल राम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं कमलेश प्रजापति,मंडल अध्यक्ष इं शशिकांत पटेल, मंडल सचिव-इं रामप्रवेश चौहान, लेखा निरीक्षक -इं आशीष यादव, प्रचार सचिव-इं अनिल राव तथा जनपद वित्त सचिव-इं महबूब आलम चुने गये। सभी पदाधिकारियों ने निजीकरण का जमकर विरोध भी किया।

Popular Articles