होली मिलन में हास्य व्यंग्य के खूब उड़े गुलाल

 होली मिलन में हास्य व्यंग्य के खूब उड़े गुलाल

— न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा को “गाधि श्री” एवं डीएम आर्यका अखौरी को “कुलभूषण सम्मान” से किया गया सम्मानित

गाजीपुर। श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा ददरीघाट की ओर से होली मिलन समारोह श्रीचित्रगुप्त भगवान की पूजा के बाद अघोरेश्वर कपाली बाबा के आशीर्वाद से मंदिर परिसर में मनाया गया। कवियों द्वारा हास्य व्यंग की कविताओं की पिचकारी से श्रोताओं को सराबोर किया गया। होली मिलन में पटना के अंतर्राष्ट्रीय कवि शंकर कैमूरी, कुशीनगर से बादशाह प्रेमी, प्रयागराज से हास्य व्यंग के कवि राधेश्याम भारती, अंबेडकर नगर से भालचंद तिवारी, मिर्जापुर से पूनम श्रीवास्तव, रश्मि शाक्य, संध्या तिवारी, कुमार प्रवीण, बादशाह राही आदि कवियों ने अपने हास्य व्यंग्य की खूब पिचकारी छोड़ी। समारोह में अघोरेश्वर कपाली बाबा व उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीपदान किया। समारोह में संस्था द्वारा समाज में अपने उत्कृष्ट कार्यो से पहचान बनाने वाले पत्रकार विनय सिंह, वीनू, सिविल बार के अध्यक्ष सुधाकर राय, महामंत्री रतन श्रीवास्तव, इनोवेटिव सोसाइटी के सदस्य एवं अधिवक्ता सुशील श्रीवास्तव और किन्नर कल्याण बोर्ड की दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री काजल उपाध्याय उर्फ मधु एवं वरिष्ठ अधिवक्ता गिरधर सिन्हा एवं शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक नदीम अदहमी को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किए गए।

संस्था की ओर से न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा को “गाधि श्री” सम्मान एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को “कुलभूषण सम्मान” से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम आर्यका अखौरी जी ने किया। साथ ही विशिष्ट अतिथि जिला जज चंद्र प्रकाश तिवारी, एसपी ओमवीर सिंह, निवर्तमान नगर पालिका चेयरमैन सरिता अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ,संस्था के अध्यक्ष अधिवक्ता आनंद शंकर श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, शिव शंकर सिन्हा, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रमोद सिंन्हा, रवि श्रीवास्तव, विभोर श्रीवास्तव, मुनेंद्र श्रीवास्तव अरविंद झुन्ना, सुनील दत्त श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, अजीत नारायण लाल, नितिन आनंद, अरुण श्रीवास्तव, पप्पू लाल श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, अरुण चुन्नू, सुशील कुमार वर्मा, गणेश, बबलू, रिंकू श्रीवास्तव, अभय आनंद , सुनील श्रीवास्तव, विनय कुमार श्रीवास्तव के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे, मंच संचालन शंकर कैमूरी ने किया। सम्मान समारोह का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने किया।आभार संस्था के मंत्री अजय श्रीवास्तव ने किया।

You cannot copy content of this page