संगोष्ठी- भारत ने दस साल में जो विकास किया वह साठ साल में नहीं हुआः मनोज सिन्हा

 संगोष्ठी- भारत ने दस साल में जो विकास किया वह साठ साल में नहीं हुआः मनोज सिन्हा

रेवतीपुर (गाजीपुर)। ढढनी स्थित चंडी माता मन्दिर परिसर में रविवार को भारतीयता की अवधारणा कुबेर नाथ राय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मनोज सिन्हा ‌‌ने कहा कि कुबेर नाथ राय अंग्रेजी के विद्वान होने के बाद भी ललित निबंध के नवीन अवतार थे।उन्होंने गाजीपुर को साहित्यिक जगत में एक नई ऊंचाई दी,उन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से अलग पहचान बनाई। मनोज सिन्हा ने कहा कि कुबेरनाथ राय का साहित्यिक जगत में कोई दूसरा उदाहरण नहीं है। उन्होंने कहा कि ललित निबंध के त्रिमूर्ति हजारी प्रसाद दिवेदी,डाक्टर विद्यानिवास मिश्र एवं कुबेर नाथ राय ने ललित निबंध के वैभव को पुरोधा प्रदान किया । इस दौरान संगोष्ठी में बोलते हुए जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि समाज के मार्गदर्शन में ऊं शिव राम विशेष महत्व है,कहा कि राम एक ऐसा शब्द है जो भारतीयों के जीवन में घुला मिला है,जो सनातन की परम्परा को बढाता है। उन्होंने कहा कि भारतीयता को शब्दो में परिभाषित करना किसी के लिए संम्भव नहीं है।उन्होंने भारतीयता के स्वरूप को वास्तु सेवा से जोडते हुए कहा कि अपनी रचनाओं के द्वारा समाज को जागृत कर कुबेरनाथ राय ने एक नई दिशा दी। कहा कि भारत ने दस साल में जो विकास किया है,वह साठ साल में नहीं हो सका है,कि सरकार ने लोगों को हर घर नल योजना,गैस कनेक्शन, शौचालय, सडक ,हाइवे,एयर पोर्ट,मेडिकल कालेज,एम्स का तोहफा दिया है जो साठ साल में नहीं हो सका है। मनोज सिन्हा ने कहा कि भगवान राम सैकड़ों साल तक आक्रांताओं के कारण अपने ज‌न्म स्थान पर बिराजमान नहीं हो सके,पांच सौ साल बाद अयोध्या में भव्य मन्दिर का निर्माण हुआ,जहाँ श्रीराम अपने घर में बिराजमान हुए। जहाँ उन्होंने अपना जन्मोत्सव,होली ‌मनाया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, राज्य सभा सांसद संगीता बलवंत, अपराजिता राय,द्वारिका नाथ राय,झुन्ना चौबे,कमलेश राय,ओपी राय,नगीना राय,कृष्णानंद राय,विनोद राय,निपेंद्र, अरविंद राय ,अवधेश, राकेश , अनूप राय आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता ब्यास मुनि राय जबकि संचालन रामेश्वर कुश्वाहा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page