पुलिस मुठभेड़ में ईनामियां दो पशु तस्कर घायल

 पुलिस मुठभेड़ में ईनामियां दो पशु तस्कर घायल

—पिकअप व बाइक के साथ चार तमंचा व छः कारतूस बरामद

गाजीपुर। दुल्लहपुर पुलिस और स्वाट टीम की शनिवार की देर रात धर्मागतपुर इंटर कालेज के सामने गो तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से दो ईनामियां पशु तस्कर घायल हो गये। पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप सहित दो अन्य पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घायल दोनों तस्करो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भरती कराया है।
दुल्लहपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव पुलिस कर्मियों के साथ अमारी गेट पर संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच देर रात चीता मोबाइल दो ने थानाध्यक्ष को सूचना दी कि भुडकुडा की तरफ से एक पिकअप सफेद रंग की तेज रफ्तार से जा रही है। जिस पर गोवंश लदे हुए हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव व स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय की संयुक्त टीम द्वारा भाग रही पिकअप को रोकने का प्रयास किया तो उस पर सवार पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। इस पर पुलिस ने पीछा करते हुए धर्मागतपुर इंटर कालेज के पास घेराबंदी कर दिया। पुलिस को देखते ही पिकअप सवार व रेकी कर रहे बाइक सवार पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरु कर दिया। अपने बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई। पिकअप में सवार तस्कर तथा रेकी कर रहे बाइक सवार पीछे बैठा पशु तस्कर के पैर में गोली लग गयी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह रात में ही दुल्लहपुर पहुंच गये। घायलों में नोनहरा गांव निवासी खुर्शीद खान तथा करंडा के सरया गांव निवासी राहुल चौहान को जिला अस्पताल में भरती कराया। इसके अलावा पुलिस ने पिकअप सवार सादात थाना के बड़ागांव निवासी चंदन यादव व नोनहरा के पारा निवासी योगेश यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस के तलाशी लेने पर पशु तस्करों के पास से चार तमंचा चार खोखा कारतूस व छः जिंदा कारतूस बरामद हुआ । पुलिस ने पिकअप के अंदर से आठ गोवंश व बाइक भी बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गये घायल दोनों तस्करों के ऊपर 15-15 हजार का ईनाम भी है।दोनों पशु तस्कर बडे ही शातिर किस्म के है।

You cannot copy content of this page