नवली की प्रधान बनी शमीमा बेगम, कंचन देवी निर्विरोध निर्वाचित

 नवली की प्रधान बनी शमीमा बेगम, कंचन देवी निर्विरोध निर्वाचित

रेवतीपुर(गाजीपुर)। रेवतीपुर ब्लाक के नवली गांव में दो दिन पहले हुए प्रधान पद के उपचुनाव का मतगणना शनिवार को रेवतीपुर ब्लॉक पर संपन्न हुआ। जिसमें नवली गांव के प्रधान पद के हुए उपचुनाव में जेल में बंद पूर्व प्रधान जमशेद राइनी की पत्नी शमीमा बेगम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवरतन को 609 मतों पराजित कर जीत हासिंल किया। मतगणना समाप्त होने के बाद इसकी घोषणा रिटर्निंग अधिकारी गौरव द्विवेदी एवं सेवराईं एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने नवली की नवनिर्वाचित महिला प्रधान शमीमा एवं उधरनपुर गांव की निर्विरोध नवनिर्वाचित प्रधान कंचन देवी को जीत का प्रमाण पत्र दिया । मालूम हो कि मतगणना सुबह आठ बजे कडे सुरक्षा के बीच शुरू हुई।जो ढाई बजे समाप्त हो गई। यह मतगणना नौ चक्र तक चली। तीन टेबलों पर हुई,कुल 14170 वोट में से 5861 वोट पडे थे ।

जिसमें 153 मत अवैध रहे। 2142 मत पाकर शमीमा बेगम पहले स्थान पर जबकि 1533 वोट पाकर शिवरतन दूसरे एवं 1330 मत पाकर ओमप्रकाश तीसरे स्थान पर रहे।इस अवसर सीओ विधि भूषण मौर्य, प्रशिक्षु डीएसपी शेखर सेंगर,सचिव विनित राय ,रजनीकांत पांडेय,सुरेश, वीडीओ सुरेन्द्र सिंह राणा, रेवतीपुर थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी, सुहवल थानाध्यक्ष वागीश बिक्रम सिंह, गहमर थानाध्यक्ष पवन उपाध्याय सहित एलआईयू आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page