शीर्ष दीप शर्मा को मिला राष्ट्रीय रक्तनायक अवार्ड

 शीर्ष दीप शर्मा को मिला राष्ट्रीय रक्तनायक अवार्ड

गाजीपुर। शहर के गोराबाजार निवासी शीर्ष दीप शर्मा (संस्थापक) जीवन रक्षक फाउंडेशन को नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एण्ड एक्टिविस्ट (निफा) द्वारा वर्ल्ड एनजीओ डे के अवसर पर 26 व 27 फरवरी को डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम करनाल हरियाणा में आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस एवं अवार्ड सेरेमनी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा राष्ट्रीय रक्तनायक अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही वी कामाराजा आईपीएस (एडीजीपी हरियाणा) द्वारा 27 फरवरी को पुनः उनकी संस्था को सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय भाटिया (संसद सदस्य), जगजीत सिंह दर्दी (पद्मश्री अवार्डी), महताब एस विर्क (पंजाबी सिंगर), नवीन पुनिया (अंतर्राष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी), कैप्टन भागीरथ समाई (अर्जुन अवार्डी) अनीस यादव आईएएस (डिप्टी कमिश्नर करनाल), गंगाराम पुनिया आईपीएस (सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस करनाल), एस साहिब थिंद (कनाड़ा), विजय सेटिया चेयरमैन (चमनलाल सेटिया ग्रुप), डॉ. मुकेश अग्रवाल स्टेट सेक्रेटरी (रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा) एवं समारोह के आयोजक प्रीत पाल सिंह ‘पन्नू’ (संस्थापक अध्यक्ष) उपस्थित रहे।
शीर्ष दीप शर्मा स्वामी सहजानंद महाविद्यालय एमए मनोविज्ञान के छात्र है। इन्हे नौ वर्षो से निरन्तर रक्तदान व अन्य उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों के लिए यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है ।

शीर्ष दीप शर्मा ने अब तक 32 बार रक्तदान किया है। इनकी संस्था के द्वारा 2 वर्षो में लगभग 1300 बार रक्तदान कराया जा चुका है एवं शीर्ष दीप एक पशुप्रेमी भी है जो निरंतर बेजुबानो की सेवा करते रहते है। बेजुबानों को भोजन कराना व घायल अवस्था में सामर्थानुसार चिकित्सकीय सेवा देना या पशुचिकित्सालय में घायल पशुओं की सुचना देना आदि कार्य करते रहते है। 6 वर्ष पूर्व 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 2016 को शीर्ष दीप शर्मा ने नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा गाजीपुर से नई दिल्ली तक अविराम पद यात्रा कर 167 घंटे 40 मिनट तक अविराम पद यात्रा का विश्व रिकार्ड भी बनाया था। शीर्ष दीप ने कहा कि यह अवार्ड पूरी टीम की मेहनत, रक्तदाताओं के सहयोग एवं शुभचिंतकों व मार्गदर्शकों के आशीर्वाद से मिला है। जिन्होने समय समय पर मेरा मार्गदर्शन किया। पिछले वर्ष भी इन्हे मिर्जापुर ब्लड डोनर क्लब द्वारा मिर्जापुर के डीएम द्वारा रक्तवीर सम्मान से सम्मानित किया गया था ।

You cannot copy content of this page