हमारे देश के आदर्श व्यक्तित्व हैं डा. राधाकृष्णनःअमित रघुवंशी

 हमारे देश के आदर्श व्यक्तित्व हैं डा. राधाकृष्णनःअमित रघुवंशी

—सत्यदेव ग्रुप आफ कालेज और प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर बेलवा में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस

गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस में रविवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षाविद भारत रत्न स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। इस पर आयोजित परिचर्चा में परिचर्चा सत्यदेव डिग्री कालेज निदेशक अमित रघुवंशी ने सद्गुरु की महिमा करते हुए कहा कि शिक्षाविद भारत रत्न स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन हमारे देश के आदर्श व्यक्तित्व हैं। उन्हीं के जन्मदिन के अवसर पर 5 सितंबर को पूरा राष्ट्र शिक्षक दिवस मनाता है।

उन्होंने कहा कि भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन उच्च कोटि के दार्शनिक और धर्म विद्या के आचार्य रहे हैं। वे धार्मिक मानवतावाद के प्रतिपादक और संस्कृति के संवाहक थे। भारतीय जीवन के विभिन्न गांवों के पूर्ण प्रतीक पुरुष के रूप में स्वतंत्र भारत में वह याद किए जाएंगे। स्वतंत्रता ही मानव के सर्जन के विकास की कुंजी है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को शिक्षित रहते हुए, सम्मानजनक तरीके से राष्ट्र के शिक्षक नागरिक के रूप में तैयार होने पर बल दिया। काउंसलर डा. दिग्विजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि हम सभी शिक्षक ने अपने जीवन को विद्यार्थियों के लिए समर्पित किया है। यह पूरा आदर्श मेरे जीवन पर भारत रत्ना डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन से प्राप्त हुआ है। कहा कि शिक्षक मनुष्य का निर्माता होता है। वह मानव जाति की पूरी सभ्यता और वर्तमान और भविष्य को आधार देता है। सत्यदेव डिग्री कालेज, सत्यदेव पॉलिटेक्निक, सत्यदेव फार्मेसी कालेज, सत्यदेव आईटीआई के साथ ही सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया उधर प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर बेलवा में शिक्षक दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने डा. राधाकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका गायत्री राय, राजेश यादव, प्रधान प्रतिनिधि एवं पत्रकार कमलेश यादव, अभिषेक कुशवाहा, रमेश यादव, योगी यादव आदि मौजूद थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%98%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-762x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page