धूमधाम से मनाया गया बाबा कीनाराम का जन्मदिन

 धूमधाम से मनाया गया बाबा कीनाराम का जन्मदिन

—बौड़हिया मठ पर धूमधाम से मनाया गया बाबा कीनाराम का जन्मदिन
—भंडारा में बाबा का प्रसाद ग्रहण कर धन्य हुए हजारों भक्त

गाजीपुर। नगर के चीतनाथ में गंगा किनारे स्थित बौड़हिया मठ पर बाबा किनाराम का जन्मदिन रविवार को धूमधाम से मनाया गया। मठ परिसर में स्थित बाबा कीनाराम की प्रतिमा पर श्रद्धांजलुओ ने पुष्प अर्चन कर उनकी आराधान करते हुए मंगल की कामना की। भक्तो द्वारा बाबा का जयकारा लगाने से वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस मौके पर भंडारा का आयोजन किया गया। लोगों ने पूजा अर्चन के बाद प्रसाद ग्रहण किया। कुछ दिन पूर्व बाबा कीनाराम की मूर्ति की स्थापना की गई है।।

बौड़हिया मठ पर सुबह से ही बाबा के भक्तों के पहुंचने का क्रम शुरु हो गया था। दिन में 10 बजे तक बड़ी संख्या में भक्त पहुंच गए। मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत हवन-पूजन किया गया। श्रद्धालुओं में मठ परिसर में स्थित बाबा कीनाराम की प्रतिमा पुष्प अर्चन कर उनकी पूजा-अर्चना करते हुए परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। आयोजक शहर के प्रमुख समाजसेवी संजय सिंह ने बाबा कीनाराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा कीनाराम मानवता के पुजारी थे।

हमारा भारत वर्ष ऋषि मुनि, योगियों, तपस्वियों, साधकों संत-महात्माओं के योगदान से भरा हुआ है। जब-जब हमारा देश संक्रमण के दौर से गुजरा है, संत-महात्माओं ने रहनुमाई कर इंसान एवं इंसानियत की रक्षा की है। ऐसे ही महात्मा संत कीनाराम भी थे। बाबा कीनाराम के धाम में बौड़हिया मठ आने वालों को शांति मिलने के साथ ही उन्नति के दरवाजे खुल जाते है। सच्चे मन से बाबा से मांगी गई मन्नत अवश्य पूरी होती है। बाबा के दर्शन-पूजन के लिए पूरे दिन भक्तों की भीड़ लगी रही। हजारों लोग बाबा का प्रसाद ग्रहण कर धन्य होते रहे। इस अवसर पर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, लल्लन सिंह, भोला यादव, भीम सिंह, पूर्व प्रधान संजय राय मंटू, विजय बहादुर सिंह, अर्जुन सेठ, प्रमुख प्रतिनिधि घूरा सिंह, पूर्व पंचायत सदस्य अनुराग सिंह, टुन्ना सिंह, भूपेन्द्र सिंह सहित नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों भक्त मौजूद थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%98%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-762x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page