Thursday, November 21, 2024

Top 5 This Week

spot_img

लर्निंग सेंटर देख खुश हुए कंसलटेंट तौकीर अहमद

गाज़ीपुर । पंचायतीय राज विभाग भारत सरकार के नेशनल कंसलटेंट तौकीर अहमद  रविवार को ग्राम पंचायत रसूलपुर टी शेखपुर में लर्निंग सेंटर का निरीक्षण किये। ग्राम प्रधान कल्पना यादव ने तौकीर अहमद को बुके देकर स्वागत किया । इसके बाद उन्होंने माडल सचिवालय में स्थापित लर्निंग सेंटर को देख खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस सेंटर से जिले के अन्य ब्लॉकों के सचिव , प्रधान ,पंचायत सहायकों को ट्रेनिंग दिया जाना है। ग्राम पंचायत में कुछ अलग हट कर कार्य किया गया है। उसे ट्रेनिंग के थ्रू दिया जा सके और इससे दूसरे लोग सीख लें । इसलिए लर्निंग सेंटर बनाया गया है । सरकार  ग्राम पंचायत में सचिवालय पर ही सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है ।जिससे गांव की जनता को कोई समस्या न हो सके । उन्होंने बताया कि  राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) एक केंद्र प्रायोजित योजना है। जिसका मकसद ग्रामीण इलाकों में पंचायती राज व्यवस्था को मज़बूत करना है। इस योजना के ज़रिए ग्रामीण स्थानीय शासन की संस्थाओं की क्षमता बढ़ाने का काम किया जाता है। आरजीएसए के कुछ प्रमुख उद्देश्य भी है।  पंचायतों में आम लोगों की भागीदारी बढ़ाना, पंचायतों को लोकतांत्रिक रूप से फ़ैसले लेने और ज़िम्मेदारियां निभाने में सक्षम बनाना,  पंचायतों को शक्तियां और ज़िम्मेदारियां देना,  पंचायतों की क्षमता बढ़ाने के लिए संस्थाओं को मज़बूत करना, पंचायतों को आधारभूत संरचना, सुविधाएं, मानव संसाधन, और प्रशिक्षण मुहैया कराना।ग्राम सभाओं को मज़बूत बनाना ताकि वे पंचायत प्रणाली में पारदर्शिता और ज़िम्मेदारी सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा सकें।पंचायतों के राजस्व के अपने स्रोत बढ़ाना एवं पंचायती राज संस्थाओं की अभिशासन क्षमता बढ़ाना इत्यादि। निरीक्षण के दौरान जीपीडीपी योजना के तहत आनलाइन फीड कार्ययोजना में कमियां दिखी। जिसे ठीक कराने का निर्देश दिया । इस मौके पर एडीओ पंचायत रेवतीपुर शशि प्रकाश राय , डीपीएम गुंजन श्रीवास्तव, गांव के सम्मानित सदस्य गुल्लू सिंह यादव, बीडीसी शशि यादव , आफताब ,मुन्ना खान , शमशेर खान, अनीश , मनोज ,सफीक , माधो सिंह चौहान ,खरपत्तू राम , सिताब चंद , अमरनाथ राम एवम अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Popular Articles