रेवतीपुर (गाजीपुर) । स्थानीय बीआरसी में शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा अभियान की ओर से ग्राम प्रधान / स्थानीय प्राधिकारी/प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत बेहतर कार्य पर 37 ग्राम प्रधानों को अजिताभ राय राहुल ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि विद्यालयों को बेहतर शैक्षणिक तरीके से विकसित करने की जिम्मेदारी शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों और सभी जनप्रतिनिधियों की भी है।उन्होंने कहा कि अगर हम सभी केवल एक- एक विद्यालय को गोंद ले और माडल रूप में विकसित करें।ताकि परिषदीय स्कूलों की सूरत निजी विद्यालयों से काफी बेहतर हो सकें।उन्होंने कहा कि सरकार भी इस दिशा में काफी गंम्भीर है,इन विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने में जुटी है,ताकि लोगों का रूझान परिषदीय स्कूल की ओर हो सके। बीईओ अशोक कुमार गौतम ने कहा कि शासन और विभाग विद्यालयों में आधुनिक तरीके से सुविधाएँ विकसित करने में लगा है,कहा कि परिषदीय स्कूलों को बेहतर और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है,ताकि छात्रों को बेहतर शिक्षा दी जा सके। उन्होने कहा कि नई शिक्षा निति के तहत जल्द ही सरकार परिषदीय स्कूलों में एक से बारह तक की शिक्षा मुहैया करा सकती है।यही नहीं भविष्य में इन विद्यालयों में अध्यापकों के निवास की भी सुविधा होगी। सभी आंगतुको को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसआरजी प्रीति सिंह,जिला समन्यवक शिवचन्द चौहान,एआरपी प्रवीण शुक्ला, संत कुमार गुप्ता,पकज बिंद्र कुमार,योगेंद्र पटेल,चंद्रशेखर त्रिपाठी,इंद्रपाल राणा,कृष्ण कुमार सिंह,अरुण राय,दिनेश सिंह यादव,भगवती तिवारी,सत्यप्रकाश,अंजनी,विजय सिंह,इकबाल अंसारी, प्रफुल्ल राय,रामाश्रय प्रियदर्शी आदि मौजूद रहे।