जखनियां (गाजीपुर)। भूडकुड़ा कोतवाली अंतर्गत हुसेनपुर गांव में सुबह छठ पूजा के दौरान अर्घ्य देने से पहले पोखरा में नहाते समय संतोष बनवासी (25) डूब गया। घाट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से युवक को बाहर निकाला। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज़खनिया लाएं।जहां चिकित्सक जोगिंदर यादव ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों नें बताया की संतोष बनवासी के परिजन छठ पूजा की व्रत रखी हुई थी। सूर्योदय का अर्ध्य देने के लिए संतोष बनवासी घाट पर पहुंचकर स्नान करने के लिए पोखरे में जा रहा था। उसे नहाने के लिए परिजनों ने मना किया । वह माना नहीं। मौके पर पहुंचे हथियाराम मठ के चौकी प्रभारी शव को कब्जे में ले लिया। मरदह संवाददाता के अनुसार थाना के कोदई गांव में छठ पूजा के दौरान देर शाम पोखरे में नहाते समय अच्छेलाल चौहान (45) डूब गया। कोदई गांव स्थित पोखरे पर छठ पर्व के लिए श्रद्धालु महिलाओं सहित ग्रामीणों की भीड़ एकत्र थी। अच्छेलाल चौहान पोखरे में स्नान करने लगे। नहाने के दौरान ही काफी गहराई में जाकर डूबने लगे। कुछ देर बाद पोखरे में डूबता देख उपस्थित ग्रामीणों ने शोर मचाया। डूबने की जानकारी होने पर घाट पर खड़े युवकों ने पोखरे में कूदकर किसी तरह उसे बाहर निकाला। उसे उपचार के लिए सीएचसी लाया गया । जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ।